चन्दौली- पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह के निर्देश पे जनपद में पशु तस्करों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान व कार्यवाही के क्रम में उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह थाना अलीनगर फोर्स के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कन्टेनर ट्रक संख्या UP 21 CN 3551 पर गोवंश को लादकर वाराणसी की तरफ से नौबतपुर बिहार होकर पण्डुआ पश्चिम बंगाल कटने के लिए ले जाया जा रहा है, इस सूचना पर अलीनगर उपनिरीक्षक द्वारा हमराह फोर्स के साथ चकिया चौराहा पर पहुंचे तथा वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को रोक कर चेक करने लगे कि तभी एक कन्टेनर ट्रक कुछ दूर पहले ही रूका और उसपर से उतरकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस टीम पकड़ लिया गया नाम पता पूछते हुए कन्टेनर की तलाशी ली गई तो उसमें 20 गोवंश क्रूरता पूर्वक पैर मुंह बांधकर लदे हुए थे । गिरफ्तार अभियुक्त सहित कन्टेनर ट्रक गोवंश थाने पर लाया गया तथा गोवंश को मुक्त कराते हुए अभियुक्त नाजिम पुत्र सगीर अहमद निवासी सैपीनी थाना शाबाद जनपद रामपुर से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उक्त गोवंश को कटने हेतु प0 बंगाल लेकर जा रहे थे । इस पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना अलिनगर में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
रंधा सिंह चन्दौली