कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

गोरखपुर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ कर दिया गया है जिला पंचायत सदस्य का नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में एवं ग्राम प्रधान ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का नामांकन ब्लॉक पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया है कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार तथा ब्लॉक पर एसडीएम व तहसीलदार सुरक्षा व्यवस्था का पल-पल की ले रहे हैं जानकारियां जिससे नामांकन करने आए हुए प्रत्याशियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद के आगे सोशल डिस्टेंसिंग का व्यवस्था करना भूल गए अधिकारीगण।दो दिन तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी जिला पंचायत सदस्य के 68 पदों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चार कक्ष में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है हैरत की बात यह है कि चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच भी कोरोना की दूसरी लहर का डर लोगों में दिखाई नहीं दे रहा है सोशल डिस्टेंसिंग की जहां धज्जियां उड़ाई जा रही है
तो वही लंबी कतार में ऐसे भी लोग खड़े हैं जो मास्क तक पहनना जरूरी नहीं समझते हैं बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो गले में गमछा तो लगाये है लेकिन उससे मूह ढकना जरूरी नहीं समझते वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनके जेब में मास्क पड़ा है लेकिन लगाना उचित नहीं समक्ष रहे नामांकन करने आए हुए प्रत्याशी प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं उनका कहना है कि बगल से गुजरने वाले लोगों से क्या कोरोना नहीं हो सकता सिर्फ मास्क की पाबंदी ही जरूरी है सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी है। उसका पालन नहीं कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *