झाँसी। जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इलाहाबाद द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 31 कें GBद्रों पर पूर्व सुचिता के साथ नकल विहीन व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई। यह जानकारी परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी हरीशंकर ने दी।
उन्होंने बताया कि दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्टे्रट लगातार उनके संपर्क में रहे। उनके अलावा 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पांच जोनल मजिस्ट्रेट भी परीक्षा के लिए तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि पहली पाली में 14304 परीक्षार्थी शामिल होने थे, जबकि उपस्थित केवल 8799 ही रहे। वहीं द्वितीय पाली में 14304 परीक्षार्थियों के सापेक्ष केवल 8722 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था। पुलिस अधिकारी भी लगातार भ्रमणशील रहे। परीक्षा के उपरांत केंद्रों से एकत्र ओएमआर शीट पोस्टल विभाग में भेजी जा रही हैं। जहां से उनहें इलाहाबाद भेजा जाएगा।
-उदय नारायण, झांसी