कठुआ और उन्नाव प्रकरण पर आप की नारी शक्ति प्रदर्शन

वाराणसी। लंका स्थित मालवीय प्रतिमा के समक्ष आम आदमी पार्टी की नारी विंग द्वारा कठुआ और उन्नाव की घटना का जोरदार विरोध किया गया और कैंडिल मार्च के द्वारा श्रंद्धांजलि भी दी गयी। इस अवसर पर आप की नारी शक्ति वाराणसी की अध्यक्षा “श्रीमती प्रेमशीला पटेल” ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ये घटनाएं बेहद निर्मम और दुःखद हैं। उन्नाव में जिस प्रकार घटना के जिम्मेदार विधायक को बचाने का प्रयास भाजपा सरकार कर रहीं हैं , वो बेहद शर्मनाक हैं। उसी प्रकार कठुआ की घटना ने मानवता को शर्मसार किया हैं और सरकार मौन रहती है, जबतक की मीडिया में मुद्दे को उठाया नहीं जाता ।
ग्रामीण अध्यक्ष “श्रीमती पल्लवी वर्मा”कहा कि दोनों घटनाओं ने साबित किया हैं कि भाजपा को नारी सम्मान की कतई चिंता नहीं हैं।नारी सम्मान की बातें केवल जनता को बरगलाने के लिये किया जाता हैं। दक्षिणी विधानसभा प्रभारी “श्रीमती मोहिंनी महेंद्रू” ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। जरा भी शर्म हो तो इन क्रूर घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए सरकार को तुरंत कठोरतम कार्यवाही करनी चाहिये। जबकि उन्नाव की घटना के प्रेस वार्ता के दरम्यान जिसमें प्रमुख गृह सचिव उपस्थित हो ,दोषी विधायक को माननीय कह कर संबोधित किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक हैं। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं हैं। विरोध-प्रदर्शन में इसके अतिरिक्त रेखा जायसवाल, अर्चना श्रीवास्तव, मनोरमा,मोहसिना परवीन, अनिता बिंद, मधु भारती, अनिता यादव,प्रभाशंकर मेहता,अखिलेश पांडेय,बेचन कश्यप,रितिक शाह,अर्पित गिरी,विवेक पांडेय,दीपक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट महेश कुमार राय वाराणसी सिटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *