कटरी हत्याकांड के दो मृतकों का कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार, नही मिली शवों को पंजाब ले जाने की अनुमति 

बरेली। कटरी मे हुए ट्रिपल मर्डर केस के बाद से ही जिले की पुलिस मे हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन ने मृतकों के शवों को जिले से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी है। शवों का अंतिम संस्कार फार्म हाउस पर कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शवों को परिजनों के सुपुर्द किया गया। आपको बता दें कि बुधवार की शाम फरीदपुर के गोविंदपुर स्थित परमवीर सिंह के फार्म हाउस पर सुरेश प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। जिसमें परमवीर पक्ष के परमिंदर सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी साहनी पुर फतेहगढ़ साहेब और देवेंद्र कुमार पुत्र करण सिंह निवासी मदनपुर होशियारपुर की हत्या हो गई थी। दोनों तरफ से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सुरेश प्रधान पक्ष के गुल मोहम्मद की भी हत्या हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने फार्म हाउस के मैनेजर खजांची लाल शर्मा की तरफ से 18 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में सुरेशपाल सिंह तोमर पुत्र झम्मन सिंह, विपिन, विकास सिंह पुत्रगण सुरेश पाल सिंह, अजीत पाल सिंह पुत्र महेंद्र, रिंकू, गेंदन लाल पुत्र धरमेई, पुष्प पाल, सूरजपाल, सुनील, संजय,सुधीर, अजय, राहुल पुत्रगण सूरजपाल, मुकेश पुत्र देशपाल, जगपाल उर्फ जग्गा, राम नरेश और आगरा के सुभाष पाठक और वीरेंद्र पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *