बरेली। दबंगई दिखाने के लिए बाइक से कटरा चांद खां में फायरिंग करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं जबकि इस मामले में अभी भी तीन से चार आरोपी फरार चल रहे हैं। फायरिंग करने बाले अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिशें दे रही है। थाना बारादरी के कटरा चांद खां मोहल्ले के मौर्य मंदिर के पास रहने वाले ओमप्रकाश के बेटे सचिन मौर्य के शनिवार देर रात गोली लग गई थी। जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अमन मौर्य अज्जी, नाहिद उर्फ किरकिरी समेत चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में तमंचे और कारतूस बरामद किए है। इसके साथ ही प्रयुक्त की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। मंगलवार की सुबह सचिन की मौत के बाद पुलिस ने हत्या में मुकदमा तरमीम कर लिया था। बुधवार को पकड़े गए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी शराब के नशे में कटरा चांद खां में ही रहने वाले चवन्नी लाला को दहशत फैलाने को फायरिंग कर रहे थे। इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिशे दे रही है। इंस्पेक्टर बारादरी ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव