सीतापुर- रेउसा थाना इलाके में साम सात बजे तेज बारिश से जर्जर हो चुकी कच्ची दीवाल गिर जाने से एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए।
गनीमत रही कि ग्रामीणों की सूझ बूझ से सभी को सकुशल निकाल लिया गया।एम्बुलेंस को फोन किया गया।पर समाचार होने तक नही पहुंची।प्राइवेट क्लिनिक का सहारा लेकर इलाज किया जा रहा।बताते चले चंद्रसेनी निवासी दिलाराम का परिवार दीवाल की टीनशेड के नीचे वैठा हुआ था।तेज बारिश के कारण अचानक दीवाल गिर गई।जिससे आकाश,विकास पुत्रगण दिलाराम,गुड़िया30 पत्नी दिलाराम,दिलाराम आदि घायल हो गए।
– संवाददाता सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर
कच्ची दीवार के गिरने से परिवार के 4 लोग दबे:ग्रामीणों की सूझ बूझ से चारों लोग सुरक्षित
