शिक्षकों व विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
बरेली। बीएसए संजय सिंह व बीईओ फरीदपुर शीशपाल के निर्देशन में इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े धूम धाम से किया गया। ग्राम प्रधान राम रईस व इं. प्र.अ. जलाल उद्दीन ने राष्ट्र ध्वज फेहरा कर कार्यक्रम की शुरूआत की, राष्ट्रगान हुआ और गगनभेदी देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।
तत्पश्चात हिमांशी द्वारा वेलकम स्पीच प्रस्तुत की गई। नितिन, शीतल, वीनू और शालू ने फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी गाने पर सुंदर नृत्य किया। रिंकू, रचना, देवांश, सिंघम ने सुनो गौर से दुनिया वालों गाने पर नृत्य करके समा बांध दिया। मीनाक्षी ने देश रंगीला रंगीला पर सुंदर प्रस्तुति दी। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आई सी टी पुरस्कार से सम्मानित और विद्यालय में आईसीटी के इंचार्ज डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि शिक्षक शिक्षिकाओं ने न सिर्फ बच्चों की इतनी बेहतर तैयारी कराई, बल्कि स्वयं भी बहुत मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। डॉ. अमित ने आगे बताया कि कपिल जायसवाल, प्रीति यादव, नीरज, सुनीता, अनीता और रमा चंदेल ने अपनी मीठी आवाज में सुंदर देशभक्ति गीत सुनाया। डॉ. अखिलेश उपाध्याय, अम्बरीष मिश्रा, पूजा रानी, संदेश, ज्योति ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कला अनुदेशक लक्ष्मी ने स्वरचित कविता पढ़कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मीनाक्षी, रचना व नैन्सी द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना से हुई।
इं.प्र.अ. जलाल उद्दीन, स.अ. डॉ. अखिलेश उपाध्याय, प्रीती यादव, कपिल जायसवाल, सुनीता त्रिपाठी, पूजा रानी, संदेश, लक्ष्मी पाठक, रमा चंदेल, ज्योति, आंगनबाड़ी केंद्र से अनीता, सुनीता, ज्योति आदि का सक्रिय सहयोग रहा। वंदना सागर, अवधेश, सबलू, विनोद, सुमित, इज़्मा अंसारी, आर्यांशी आदि भी उपस्थित रहे। संचालन जलाल उद्दीन ने किया।