बरेली। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड और विकास कार्यों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर डी और ई श्रेणी वाले विभागों की समीक्षा कर रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि सेतु निगम की सी, विद्युत आपूर्ति ग्रामीण व विद्युत सुधार, कन्या सुमंगला योजना में डी रैंक है। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए भूमि और धनराशि की उपलब्धता न हो तो रिमाइंडर भेजा जाए। कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कराया जाए। डीएम ने समीक्षा में पाया कि सेतु निगम की सी, विद्युत आपूर्ति ग्रामीण व विद्युत सुधार की डी एवं कन्या सुमंगला योजना की डी रैंक हैं, जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें संबंधित विभाग को हैंडओवर कराएं। बैठक में दीपावली पर सभी गांवों मे विशेष साफ-सफाई चलाने के निर्देश दिए। गोवर्धन पूजा पर सभी गोशालाओं में साफ-सफाई और सर्दी के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ देवयानी, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव