Breaking News

औद्योगिक क्षेत्र हाजीपुर में किया गया जिला युवा उत्सव का आयोजन

हाजीपुर/बिहार- नेहरू युवा केंद्र वैशाली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार ) द्वारा ग्रामीण के युवाओं के बीच कला का विस्तार हो इस उद्देश्य से अमृत काल के पंचप्रण के थीम से मैत्रेय कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, औद्योगिक क्षेत्र हाजीपुर में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करमाननीय विधायक हाजीपुर श्री अवधेश सिंह, जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीना,पुलिस अधीक्षक मनीष, जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक,प्राचार्य स्थानीय महाविद्यालय ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी,कार्यक्रम एवं लेखा पर्यवेक्षक केदारनाथ सिंह आदि द्वारा किया गया।कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,कविता लेखन प्रतियोगिता, मोबाईल फोटो ग्राफी प्रतियोगिता,सामूहिक नृत्य(पारंपरिक /लोक नृत्य ) का आयोजन किया गया जिसमे पूरे जिले से 200 से अधिक युवा प्रतिभागी सामिल हुए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक अवधेश सिंह ने कहा की युवा देश की दिशा तय करते हैं,युवा ही किसी देश को आगे बढ़ाने में उत्तरदायी होते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी यशपाल मीना ने कहा कि जिला के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए ऐसा मंच मिलना चाहिए ताकि वो अपने प्रतिभा को परख सके। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि शिक्षित समाज के निर्माण में युवाओं की भागीदारी अति आवश्यक है।उन्हें समाज को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चहिए।युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रदर्शनी में नेहरू युवा केंद्र वैशाली द्वारा कैच दे रैन अभियान पर,कृषि विभाग द्वारा नैनो यूरिया खाद पर, एड्स कंट्रोल सोसाइटी बिहार द्वारा एड्स पर जागरूकता प्रदर्शनी ,मैत्रेय कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, हाजीपुर द्वारा वैशाली की विराशत पर ,केंद्रीय संचार ब्यूरो के इस प्रदर्शनी में सरकार की 8 साल की उपलब्धियों खासकर अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स ईयर 2023 बजट 2023 24 मिशन लाइव g20 से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया गया इस अवसर पर केंद्रीय संचार वीरू नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित पत्रिका न्यू इंडिया समाचार का भी वितरण प्रदर्शनी स्थल से निशुल्क रूप में किया गया वही सीता सामाजिक सेवा संस्थान स्थानीय वस्त्र उत्पाद पर प्रदर्शनी लगाई गई।न्याय मंडल के सदस्य के रूप मेंपेंटिंग प्रतियोगिता में डॉक्टर निक्की कुमारी,डॉक्टर चंदन कुमार सिन्हा और अश्वनी कुमार मिश्रा मोबाइल फोटोग्राफी में आनंद प्रकाश,निकेत चंदन ,राहुल कुमार राज कविता लेखन में डॉक्टर ओमप्रकाश यादव,डॉक्टर आरती कुमारी और डॉक्टर प्रणव कुमार तिवारी भाषण प्रतियोगिता में रेखा कुमारी,डॉक्टर निरंजन सिंह प्राचार्य आर एस शारदा देवी एजुकेशनल कॉलेज हाजीपुर और सूर्य कुमार झा सांस्कृतिक नृत्य में उमा पाठक,उर्मिला मिश्रा और अबोध चंद्र महतो ने अपनी भूमिका निभाई।कार्यक्रम मे पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम उत्कर्ष कुमार,द्वितीय मिली विश्वकर्मा ,तृतीय मोनिका कुमारी,भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कारण तिवारी,द्वितीय रेहान जफर,तृतीय प्रियंका कुमारी कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम कविता कुमारी,द्वितीय विवेक तिवारी,तृतीय नीतीश कुमार, मोबाईल फोटो ग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम अंकित कुमार ,द्वितीय सुमित कुमार तृतीय चंदन कुमार,सामूहिक नृत्य(पारंपरिक /लोक नृत्य) प्रथम जूही कुमारी एवम उनके समूह,द्वितीय रवि कुमार उनके समूह,तृतीय राहुल कुमार एवम समूह स्थान प्राप्त किया सभी विद्या में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को नगद पुरस्कार एवं योग्यता प्रमाण पत्र जबकि शेष सभी प्रतिभागी को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह एवं लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक केदारनाथ सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना वैशाली महाविद्यालय डॉक्टर रेशमा शुल्ताना,नेशनल कैडेट कोर टाउन उच्च विद्यालय हाजीपुर से शिक्षक सुमित कुमार,प्रोफेसर डॉक्टर उमा पाठक सेवा निवृत विभाग अध्यक्ष संस्कृति विभागमैत्रेय कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, हाजीपुर से राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी रेखा कुमारी शिक्षक निक्की कुमारी, अबोधचंद्र महतो,आनंद प्रकाश,अश्वनी मिश्रा,अजय कुमार सिंह,प्रणव कुमार तिवारी,आनंद मोहन आदिनेहरू युवा केंद्र वैशाली से जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह,कार्यक्रम एवं लेखा पर्यवेक्षक केदार नाथ सिंह,जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे परियोजना)मुनेश कुमार प्रशासनिक सहायक सिकंदर दास राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकवरुण कुमार राज,संतोष कुमार यादव,प्रशांत कुमार, प्रिंस, मुन्ना, सुजीत कुमार ,हेमंत कुमार , अशोक अजनबी, विपिन, चंदन,रजनीश कुमार सिंह , अजीत, नवीन कुमार राज,माधुरी कुमारी, अजीत, नीरज, सुबोध, रूबी,संध्या सुमन,संगीता कुमारी, अनु राय आदि उपस्थित रहे।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *