बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को व्लाक सभागार मे हैदराबाद के हार्ट फूल नेस संस्थान के द्वारा तीन दिवसीय दिव्य जननी कार्यशाला मे सुंदर मन सत्र का शुभारंभ किया गया। जिसमे संस्थान के प्रशिक्षकों ने आगनबाड़ी वर्कर को योगा के माध्यम से स्वस्थ रखने के टिप्स दिए। ब्लॉक सभागर मे आयोजित तीन दिवसीय दिव्य जननी कार्यशाला के पहले दिन मन सुंदर सत्र मे मौजूद करीब 116 आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिका को प्रशिक्षक पिसी पाठक, नवीन गुप्ता, विमला गुप्ता, डॉ नीलू गुप्ता, रमा पाठक ने बताया बच्चो और धात्री, गर्भवती महिलाओं को योगा के माध्यम से स्वस्थ ही नही रखा जा सकता बल्कि उनकी कार्य क्षमता भी बड़ाई जा सकती है। प्रशिक्षकों ने छोटे छोटे योग दिखाकर बताया कि अधिकतर गर्भवती महिलाओ का प्रसव ऑपरेशन द्वारा हो रहे है। बताया अगर गर्भवती महिलाओं को योगा सिखा दिया जाए। नार्मल प्रसव ही नही होगा बल्कि जन्मे बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास भी बढ़ जायेगा। जिस कारण उनका मन भी सुदर होगा। ट्रेनर ने विस्तार मन को सुंदर और स्वस्थ वनाने के टिप्स देते हुए सभी आंगनबाड़ी वर्कर से अपने लाभार्थियों को योगा के माध्यम से मानसिक और शारीरिक स्वस्थ वनाने की अपील की। कार्यशाला की अध्यक्षता सीडीपीओ इंदिरा परिमाल ने और संचालन संजीव चौधरी ने किया।।
बरेली से कपिल यादव