उत्तराखंड/देहरादून- प्रखण्ड रिखणीखाल के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी तथा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटड़ीसैंण के लगभग दो दर्जन छात्रों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी के सहायक अध्यापक डॉ.अम्बिका प्रसाद ध्यानी द्वारा ओबीसी छात्रों को प्रोत्साहन हेतु शिक्षण सामग्री वितरित की गई। प्रार्थना सभा के बाद द्वय विद्यालयों में अपने सम्बोधन में डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने कहा कि शिक्षा की नैतिक जिम्मेदारी हम सबकी है और इसका अनुपालन सही मायनों में हमारे भविष्य की आधारशिला का निर्माण करती है। किसी भी छात्र के शिक्षण में पारिवारिक स्थिति आड़े नहीं आनी चाहिए जिसके लिये स्थानीय आधार पर छात्र अभिभावकों से सीधा संवाद के माध्यम से समाधान ही अपेक्षित परिणाम तय करेंगे।इस अवसर पर लक्की नाथ, विवेक,तनव, प्रियांशी अनुराग आयुष रिया दुर्गा अनुज समेत कई छात्र मौजूद रहे। इस दौरान दोनों विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिष्णु पाल सिंह नेगी व वन्दना राय ने भी बच्चों को प्रेरित किया और आभार व्यक्त किया।