बरेली। गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक चटख धूप खिलने से लोग बेहाल नजर आ रहे है। लू (हीट एग्जॉशन) के लक्षण मिलने शुरू हो गए हैं, जो कि हीट स्ट्रोक का कारण बनता है। जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी इनमें कई मरीजों में लू के लक्षण मिले। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राहुल ने बताया कि लू के कारण मरीजों में डायरिया और बुखार की समस्या देखने को मिल रही है। बुजुर्ग मरीज इन समस्याओं की चपेट मे अधिक हैं। जिला अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 4 हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे जिनमें 1430 नये मरीज थे। मरीजों की अचानक बढ़ी संख्या के चलते जिला अस्पताल प्रबंधन को बड़ी दिक्कत हो रही है। सभी 326 बेड फुल होने के बाद अन्य वार्डों में बढ़ाए गए 40 अतिरिक्त बेड भी सोमवार को फुल हो गए। ऐसे में अब अन्य वार्डों मे बेड डलवाने को जगह तलाशी जा रही है। वही गर्म हवा और तपिश के लंबे समय तक संपर्क में आने से शरीर का तापमान बहुत अधिक बढ़ जाता है और शरीर खुद को ठंडा नही कर पाता है। अगर इसका इलाज न किया जाए तो हीट स्ट्रोक में बदल सकता है। यह पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी के कारण होता है।।
बरेली से कपिल यादव