बरेली। बरेली के एक मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर के स्टाफ से जबरन कोविड-19 में ड्यूटी कराई जा रही है। आरोप है कि उन्हें कालेज प्रशासन की ओर से बचाव के लिए मानकों के अनुसार साधन भी मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट से शिकायत करने पहुंचे एक मेडिकल कॉलेज के ओटी टेक्नीशियन ने बताया कि उन लोगों को महीने में कुल साढे़ पांच हजार का मानदेय दिया जाता है। जिसमें से कटकर ढाई से तीन हजार रुपये ही महीने में मिल पाते हैं। उस पर उनकी ड्यूटी जबरन कोविड-19 में लगा दी गई है। उन्हें बचाव के साधन भी मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं। कोविड-19 में ड्यूटी करने से इंकार करने वालों को रजिस्ट्रेशन निरस्त कराने और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र न देने की धमकी दी जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव