बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। ओंकारेश्वर से पदयात्रा करके लाए गए नर्मदेश्वर शिवलिंग का लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए शोभायात्रा के रूप मे घुमाया। सोमवार को विधि विधान के साथ उनकी गांव कुरतरा के मंदिर मे स्थापना की जाएगी। गांव कुरतरा निवासी अमित भारद्वाज उर्फ बेबू, जयप्रकाश साहू, दिनेश कश्यप, अमित कश्यप, गेंदनलाल साहू, मदनलाल लोगों का जत्था ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के पास कस्बा खरगौन से 21 इंच ऊंचे शिवलिंग को पद यात्रा करते हुए 9 नवंबर को कस्बे मे पहुंच गए। स्वागत करने वालों मे शिव मंदिर के अध्यक्ष ढाकन लाल गंगवार, खेमपाल गंगवार, सुधीश भारद्वाज, मुकेश भारद्वाज, शिवशंकर भारद्वाज, रमेश भारद्वाज, दिलीप भारद्वाज, प्रदीप भारद्वाज आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव
