ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने उर्स के मौक़े पर जायरीनों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलवाने के लिए सौंपा ज्ञापन

बरेली- उर्स-ए-आला हज़रत व उर्स-ए-अमीन-ए-शरीअत के मौक़े पर ज़ायरीनों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलवाने तथा अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के संबंध मे आज ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौपा। आगामी 10, 11 और 12 सितंबर, 2023 को बरेली शरीफ़ में उर्स-ए-आला हज़रत व उर्स-ए-अमीन-ए-शरीअत मनाया जाएगा। जिसमे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल, आंध्र प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि तमाम राज्यों से ज़ायरीन उर्स में शरीक होने आएंगे। इसके मद्देनज़र विभिन्न शहरों से बरेली के लिए विशेष ट्रेनें चलवाने की व्यवस्था की जाए। इसी के साथ बरेली से गुज़रने वाली सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएं।ज़ायरीन की आसानी के लिए बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्ज़तनगर स्टेशन सहित इस्लामिया मैदान, मथुरापुर और दरगाह आला हज़रत, दरगाह अमीन-ए-शरीअत (कांकर टोला) के पास विशेष टिकट खिड़िकियाँ खुलवाई जाएं व सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं।सभी स्टेशनों पर पेयजल व टॉयलेट की सुविधा को दुरुस्त कराया जाए।पूछताछ खिड़कियों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाकर यात्रियों की सहायता सुनिश्चित की जाए।स्टेशनों पर प्राथमिक उपचार की सुविधा सुनिश्चित की जाए।

हाल ही में ट्रेन में हुई हत्याओं के कारण ट्रेनों के अंदर सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। हज़ारों ज़ायरीन के आने-जाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

इस संबंध में आरएसी के पदाधिकारी तथा वॉलन्टीयर सभी प्रकार के सहयोग के लिए तत्पर है। इस मौके पर हाफीज़ इमरान रज़ा अब्दुल हलीम खान अब्दुल लतीफ कुरैशी ताज खान रजब अली साजू हनीफ अजहरी सईद सिब्तैनी रेहान यार खान अमिक रज़ा मुजफ्फर अली सय्यद रिज़वान मोहम्मद चांद मोहम्मद यूसुफ यासीन गद्दी जाहिद अली गद्दी आफताब हुसैन बाबुउद्दीन बब्बू गद्दी महबूब खान हाफिज आरिफ साहिल रज़ा अनवर हुसैन फुरकान रज़ा शोएब रज़ा मोईद रज़ा शारिक रज़ा रिज़वान रज़ा इशाकत अल्वी। दानिश रज़ा उज़ैफ रज़ा उस्मान रज़ा मौलाना बाबुउद्दिन मौलाना सय्यद तौकीर रज़ा मौलाना सफदर अली दिलशाद रज़ा सय्यद मुज्जफर अली फैजान रज़ा उवैस रज़ा मोहम्मद सरताज शहरोज रज़ा यामीन खान तहजीम रज़ा अरबाज़ खान अदील शेख रज्जाक खान फहीम खान राशिद रज़ा सुहैल शेख मजहर खान सलमान खान जाहिद रज़ा आरिफ खान सहित बड़ी तादाद में आरएसी कार्यकर्ता वा पदाधिकारी मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *