बरेली। ऑपरेशन नाकाबंदी के तहत थाना बारादरी पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की दो बाइकें और 4.72 लाख रुपये के आभूषण और 22 सौ रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान हजियापुर निवासी सलीम और संजयनगर निवासी हिमांशु भाटिया के रूप में हुई। थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि ऑपरेशन नाकाबंदी के तहत पुलिस माधोबाड़ी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आरोपी पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने प्रेमनगर क्षेत्र स्थित इंद्रानगर कॉलोनी में 5 मई की रात चोरी की वारदात कबूली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो जोड़ी टॉप्स, दो चेन, दो अंगूठी, दो जोड़ी पायल, चार बिछुए, 2200 नकद और दो मोटरसाइकिल बरामद कीं। बरामद सामान की कीमत करीब 4.72 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करते हैं। सलीम और हिमांशु पर पहले भी चोरी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव