ऑनलाइन मनेगा ताजुश्शरिया का उर्स, घरों पर ही नियाज नजर करने की अपील

बरेली। ताजुश्शरिया हजरत मुफ्ती अख्तर रजा खान अजहरी मियां का उर्स 28 जून ऑनलाइन को मनाया जाएगा। उर्स की सारी तकरीब दरगाह शरीफ पर होंगी। लोगों से इस दौरान अपने घरों पर ही नियाज नजर करने की अपील की गई है। उर्स ताजुश्शरिया का सोमवार को पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर के अनुसार एक दिवसीय कार्यक्रम ताजुश्शरिया दरगाह के सज्जादानशीन और काजी ए हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रजा खान कादरी की सरपरस्ती में होगा। पोस्टर में बताया गया है कि लॉकडाउन की वजह से इस बार उर्स में सिर्फ फातेहा ख्वानी होगी। लोग अपने घरों पर ही नियाज नजर कर उर्स ताजुश्शरिया का एहतमाम करेंगे। वेबसाइट का एक लिंक भी जारी किया गया है जिस पर दरगाह में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना जा सकेगा। जमात रजा मुस्तफा के मीडिया प्रभारी समरान खान ने बताया कि उर्स की तकरीब सुबह कुरानख्वानी से शुरू होगी और फिर नातो मनकबत की महफिल सजेगी। इसी बीच ताजुश्शरिया के वालिद मुफस्सिर ए आजम हजरत इब्राहिम रजा खां जिलानी मियां के कुल की रस्म सुबह सात बजे अदा की जाएगी। शाम को साढ़े पांच बजे फिर महफिल का आगाज होगा। इसमें नातो मनकबत के साथ उलमा ए इकरम की तकरीरें भी होंगी। इस दौरान शाम सवा सात बजे ताजुश्शरिया के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। सज्जादानशीन असजद मियां की दुआ के साथ तकरीब खत्म होंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *