ऑनलाइन गेम से कर्ज मे डूबे शिक्षक का नहीं लगा सुराग, पत्नी बोली- प्लीज घर आ जाओ

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र निवासी शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार का पांच दिन बाद भी सुराग नही लगा है। शिक्षक की पत्नी जयश्री ने वीडियो जारी कर पति से घर लौटने की अपील की है। वीडियो में वह कह रही है कि प्लीज जानू जहां कहीं हो, घर वापस आ जाओ। मैं और बच्चे तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं। तुम्हीं कहते थे कि अकेली औरत का समाज मे जीना बहुत मुश्किल है। तुम मुझे अकेला छोड़कर क्यों चले गए। परिजनों के अनुसार त्रिलोक विहार निवासी पुष्पेंद्र बुधवार की शाम घर से बिना बताए कही चले गए। शिक्षक के परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन वह नही मिले। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुष्पेंद्र के पिता ने बताया है कि बेटा पुष्पेंद्र ऑनलाइन गेम खेलता है। उस पर काफी कर्ज हो गया। इसकी वजह से पुष्पेंद्र परेशान चल रहे थे। बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गए है इसलिए उन्हें तलाशना और मुश्किल हो रहा है। पिता ने बताया कि पुष्पेंद्र पहले भी घर से गायब होते रहे है पर वह एक-दो दिन बाद वापस आ जाते थे। इस बार पांच दिन गुजरने के बाद भी वह नही लौटे हैं, पुलिस सभी संभावित तरीकों से शिक्षक की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि पुष्पेंद्र गंगवार मझगवां ब्लॉक में बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। उनके न लौटने से उनके साथी शिक्षक भी परेशान हैं और सोशल मीडिया पर पुष्पेंद्र की तलाश को लेकर अभियान चला रहे है। इज्जतनगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नही लगा है। इससे उनकी पत्नी व बच्चे परेशान है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *