बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने कार लूट का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से दो कारें बरामद हुई है। सेटेलाइट चौकी प्रभारी रामरतन सिंह ने बताया कि 3 मार्च को शीशगढ़ के गांव भुड़ासी निवासी चरन सिंह, नवादा शेखान मालियों वाली गली निवासी संतोष मौर्य, इज्जतनगर के परतापुर जीवन सहाय निवासी सादाब, पीर बहोड़ा निवासी तस्लीम, हाफिजगंज के गांव खाई खेड़ा के रिजवान ने शाहजहांपुर के रमेश कुमार की ईको कार सेटेलाइट बस अड्डे से शाहजहांपुर के लिए दो हजार रुपये मे बुक की थी। जब वे लोग कार लेकर चले तो उनके साथी थाना बिथरी चैनपुर के गांव चंदपुर बिचपुरी का नूर हसन, जफर और शाहजहांपुर का पंकज दूसरी ईको कार से पीछे चलने लगे। फरीदपुर टोल प्लाजा के पास आरोपियों ने पानी मे नशीला पदार्थ पिलाकर रमेश को दे दिया। जिसे पीने पर वह बेहोश हो गए। आरोप है कि उन्हे कटरा के पास फेक दिया। आरोपी कार कटरा के पास जंगल मे ले गए। वहां कार का इंजन, चेसिस अलग कर दिया। इस प्रकरण मे 4 मार्च को रमेश ने थाना कटरा मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहां से यह मुकदमा ट्रांसफर होकर बारादरी आ गया। इसके बाद पुलिस खुलासे के लिए जुट गई। एसआई रामरतन सिंह ने बताया कि पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चरन सिंह, संतोष मौर्य, सादाब, तस्लीम और रिजवान को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके साथी नूरहसन, जफर और पंकज फरार है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो ईको कार बरामद हुई है। पुलिस टीम मे मुख्य आरक्षी ज्ञानेन्द्र सिंह, विशाल, रिंकू सिंह, दीपांशु और धीरेन्द्र दांगी शामिल है।।
बरेली से कपिल यादव