बरेली। नगर निगम की मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए नगर निगम ने अब कमेटी का गठन किया है। मंगलवार की सुबह से टीम मंडियों की व्यवस्था परखने को उतरी। टैक्स अधिकारी, इंस्पेक्टर, कर अधीक्षकों को निगरानी के बीच बेची गई सब्जी। प्रवर्तन दल में तैनात रिटायर फौजियों को व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए लगाया गया है। नगर निगम की संचालित सब्जी मंडियों में काफी भीड़ जुट रही थी। भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए नगरायुक्त ने अधिकारियों की टीम को निगरानी के लिए लगाया है। किसी तरह की व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए प्रवर्तन दल में तैनात टीम को भी लगाया गया है। अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार ने बताया कि सब्जी मंडियों में व्यवस्था बनाने के लिए टीम बनी है। यह टीम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सब्जी मंडियों में तैनात रहेगी। कोई व्यवस्था बिगाड़ता है या जबरदस्ती करता है तो उसके खिलाफ पुलिस की मदद से कार्रवाई की जाएगी। नगरायुक्त अभिषेक आनंद ने कहा कि सब्जी मंडियों में हमने पहले ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों से अपील की थी। अधिकारियों की टीम भी लगाई है। भीड़ मंडियों में पहुंच रही है इसको पुलिस की मदद से हटाया जाएगा। व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।।
– बरेली से कपिल यादव