ऐरन दंपती के सपा मे जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं होगा- नरेंद्र गंगवार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कांग्रेस ने कैंट विधानसभा से पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। प्रत्याशी घोषित होने के एक सप्ताह बाद शनिवार को अचानक पूर्व सांसद व पति प्रवीण सिंह ऐरन के साथ सपा की सदस्यता ले ली। सपा ने उन्हें कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी बना दिया। कांग्रेस से भोजीपुरा के प्रबल दावेदार नरेंद्र सिंह गंगवार ने अग्रास स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि ऐरन दंपती के जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। पार्टी की गंदगी साफ हो गई। उनके जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं होगा। कैंट विधानसभा से पार्टी उनसे अधिक दमदार प्रत्याशी उतारेगी। टिकट वितरण के मामले में पूर्व विधायक नरेंद्र ने बताया कि यह पार्टी का निर्णय है जब भी पार्टी अपना कैंडिडेट मैदान में उतारेगी तो मजबूती से चुनाव लड़ाया जाएगा। भोजीपुरा से खुद के टिकट न होने पर बताया कि पार्टी का निर्णय ही सर्वोपरि है। आगे बताया कि चुनावी माहौल में आने-जाने की राजनीति लगी रहती है। ऐरन दंपती जिले के सबसे अधिक पार्टी बदलने वाले नेता है। इससे साफ है कि वे केवल निजी स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं, न कि समाज की सेवा के लिए। ऐरन दंपती का यह कदम उनके राजनीतिक जीवन के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *