पिंडरा/वाराणसी- एससी/ एसटी एक्ट बिल संसद द्वारा पास होने के विरोध में सोमवार को सायं 7 बजे फूलपुर बाजार में सवर्ण और ओबीसी वर्ग के युवाओं द्वारा कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध जताया। कहाकि वोट के लालच में एक ऐसा कानून बना दिया जिसमे बिना कोई जांच और सुनवाई के दोषी ठहराने और जेल भेजने की व्यवस्था की गई है।भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट का भी सम्मान नही किया। जिसके लिए किया उसका भी वोट उसे नही मिलेगा । सरकार नही चेती तो जनता जबाव वोट के रूप में देंगी। फूलपुर जुनियर हाईस्कूल से निकली मार्च फूलपुर थाने के पास जाकर समाप्त हुई। इस दौरान एक्ट के विरोध में युवाओं ने नारेबाजी भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की।
कैंडिल मार्च के दौरान प्रमोद सिंह, सुनील सिंह, माहेश्वरी सिंह, दान बहादुर सिंह, शिवा सिंह,जयशंकर मिश्र,रमाकांत विश्वकर्मा, शोभा यादव,दीपक ,रजनीश,मनीष सिंह व पप्पू दुबे समेत दर्जनों लोग कैंडिल मार्च शामिल रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्ड़ल कॉर्डिनेटर वाराणसी