एसयूवी 500 कार व 8 कुन्तल 45 किलो अवैध गाजें के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के सैयदराजा थाना से जहा आज पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा के नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस को सूचना मिली कि एनएच 2 पर कन्टेनर से भारी मात्रा मे उडीसा से कुछ लोग गांजा भरकर तस्करी के लिये लेकर बिहार तथा अन्य जिले अन्य जगहों पर देने के लिये लेकर जा रहा है। जिसके ठीक पीछे एक महेंद्रा XUV 500 कार भी जिसमे दो ब्यक्ति बैठे है इस सूचना पर थाना प्रभारी सैयदराजा ने तत्काल सूचना से पुलिस फोर्स को अवगत कराते हुए वाहन की जाँच करने को कहा गया। पुलिस फोर्स द्वारा वाहन को जेवरियाबाद के आगे पेट्रोल पम्प के पास खडी कन्टेनर से बोरियो उतारकर XUV500 कार मे लादते समय मौके से दो ब्यक्तिओ को पकड लिया गया। जिसमें से एक ब्यक्ति मौके से फरार हो गया कुल 24 बोरियो पाई गई गांजे की वजन 8 कुन्तल 45 किलो बरामद हुआ, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग 60 लाख रुपये है बताई गई पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अपना नाम राजन कुमार सिह उर्फ गोलू पुत्र श्री ओमप्रकाश सिह निवासी ग्राम घोषवा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
मुस्ताक अली पुत्र ममरेज अली निवासी ग्राम केहरानी थाना भिवाडी जनपद अलवर राजस्थान का रहने वाला बताया जिसमे से एक अभियुक्त
मौके से फरार हो गया उसका नाम राजा रईन पुत्र मल्लू रईन निवासी कस्बा सैयदराजा चन्दौली का रहने वाला है पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्त राजन कुमार सिह ने बताया कि मै और मेरे साथी राजा रईन निवासी सैयदराजा व हरिकेश सिह निवासी वाराणसी एवं मुस्ताक अली ट्रक चालक का एक गिरोह है। जिनके माध्यम से हम लोग टिक्कू मोहालिक निवासी कस्बा जयपुर जिला कोरापार उड़ीसा प्रान्त से सस्ते दामो पर गाँजा खरीद कर लाते है। और यहा से अपनी XUV500 गाडी एवं पिकअप गाडी से चन्दौली, वाराणसी एवं जौनपुर जनपदो मे सप्लाई करते है

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *