राजस्थान/सादडी- नगर के राणकपुर रोड पर एसबीआई लाइफ मित्रो की कार्यशाला जोनल अधिकारी के द्वारा लाइफ मित्रो का उत्साह वर्धन करने के लिए आयोजित की गई। जोधपुर जोनल के अंकुर शर्मा,पाली जिले के ब्रांच हेड रितेश व्यास, जोधपुर जोन के एमडीआरटी इनानिया रतन सिंघवी व जिले के क्लब मेंबर उपस्थित रहे। अंकुर शर्मा ने ‘स्मार्ट प्लेटिना पोलिसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने असिस्टेंट मैनेजर आकाश जैन को उनकी कार्यकुशलता के लिए सम्मानित किया।
इस कार्यशाला में असिस्टेंट मैनेजर आकाश जैन, लाइफ मित्र नारायण राईका, ललित प्रजापत , मनीष सुथार, कस्तुरराम प्रजापत, फैजल खान के अतिरिक्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
– दिनेश लूणिया