एसपी ट्रैफिक ने खुद संभाली यातायात व्यवस्था की कमान

*होमगार्डो के सहारे चलाई यातायात व्यवस्था

गोरखपुर- मोहद्दीपुर चौराहे पर सिटी बजाता व वर्दी में खड़ा व्यक्ति होमगार्ड या कांस्टेबल नहीं बल्कि गोरखपुर जिले के पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा है । जिन्होंने 77 यातायात पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग पर जाने पर खुद यातायात व्यवस्था की कमान संभाली। एसपी ट्रेफिक को मोहद्दीपुर चौराहे पर यातायात व्यवस्था की कमान संभालते देखने पर मोहद्दीपुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह भी चौराहे पर खड़े होकर एसपी ट्रेफिक के साथ लग गए। और घंटो मेहनत के बाद यातायात व्यवस्था पटरी पर दौड़ने लगी।
गोरखपुर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए रात दिन मेहनत करने वाले एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नित्य प्रतिदिन नए-नए प्रयोग करते रहते हैं आज जब एडीजी दावा शेरपा ने जिले की यातायात व्यवस्था को चलाने वाले यातायात निरीक्षक उपनिरीक्षक यातायात पुलिस के जवान समेत 77 लोगों को एक साथ बलरामपुर आधुनिक प्रशिक्षण के लिए भेजा तो एसपी ट्रैफिक ने खुद होमगार्डों के भरोसे शहर की यातायात व्यवस्था संभालने के लिए कमर कस ली। शायद इसलिए भी संभव हो पाया कि क्योंकि एसपी ट्रैफिक में पौने 3 साल तक इन होमगार्ड के जवानों को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार प्रशिक्षण देते रहे आज उनके प्रशिक्षण का फल रहा कि इतनी बड़ी संख्या में यातायात पुलिस कर्मियों के ट्रेनिंग पर जाने के बाद भी यातायात व्यवस्था को बेहतर चलाने में यह होमगार्ड कारगर साबित हुई फिलहाल तमाम चुनौतियों का सामना करने वाले एसपी ट्रैफिक प्रकाश वर्मा ने एक बार साबित कर दिया कि वह किसी भी परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारियो व कर्तव्यों का निर्वहन करने में पीछे नहीं रहेंगे चाहे उन्हें किसी प्रकार की सुविधा मिले या ना मिले लेकिन पूरे विश्वास के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *