बरेली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्यूष पांडेय को देवरिया का सीडीओ बनाने के बाद खाली हुए एसडीएम सदर के पद पर रत्निका श्रीवास्तव की तैनाती की गई है। बुधवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने डिप्टी कलेक्टर रत्निका श्रीवास्तव को एसडीएम सदर की जिम्मेदारी दी। 2020 बैच की पीएससी अधिकारी रत्निका श्रीवास्तव पिछले महीने ट्रांसफर होकर बरेली आई थी। रत्निका कुशीनगर मे एसडीएम की जिम्मेदारी संभाल चुकी है। एसडीएम सदर का चार्ज लेने के बाद रत्निका श्रीवास्तव ने शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराना अपनी प्राथमिकता बताया। साथ ही राजस्व वसूली का बेहतर करने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही।।
बरेली से कपिल यादव