बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कोरोना के खतरे को लेकर एसडीएम व सीओ ने थाना परिसर में धमगुरुओं की बैठक ली। उन्होंने कोरोना वायरस के खतरे को बताते हुए कहा कि वे अपने समाज से जुड़े लोगों को सजग करें। लोगों को वायरस के खतरे से आगाह कर उनकी रक्षा ही सबसे बड़ी मानव सेवा होगी। शनिवार को एसडीएम राजेश चंद्र ने कहा कि धर्म गुरुओं को इस विश्व व्यापी खतरे में कोरोना वायरस के डंक के नुकसान को समझना होगा। कहा मानव जीवन के लिए यही किसी आपदा से कम नहीं है। ऐसे में सभी धर्म गुरुओं के लिए आवश्यक है कि वे अपने समाज के लोगों को अवैज्ञानिकता व अंधविश्वास की चादर से बाहर वास्तविकत खतरे की जानकारी दें। सीओ जगमोहन बुटोला ने कहा कि सबको यह बताना होगा कि यह वायरस मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक है। बचाव से ही इससे जंग जीती जा सकती है। कहा कि कोई भी उपासना पद्धति मानवता की संहारक नहीं हो सकती। इसलिए आवश्यक है कि सभी अपने जिम्मेदारी को समझकर अपने समाज से जुड़े लोगों की जीवन रक्षा को आगे आएं। इस दौरान एसडीएम ने भी धर्मगुरुओं को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया। बैठक में हिन्दू व मुस्लिम धर्मगुरुओं के अलावा चैयरमैन कृष्णपाल मौर्य, थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव, क्राइम इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।।
– बरेली से कपिल यादव