बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र प्राइमरी स्कूलो में लगातार छापेमारी अभियान चला रहे ताकि स्कूलो में पढ़ाई लिखाई का बेहतर माहौल बने स्कूलो में साफ़ सफ़ाई रहे एवं एमडीएम मानक के अनुसार दिया जाये। इसी कड़ी में बुधवार को एसडीएम राजेश चंद्र ने सर्किल के प्राथमिक विद्यालय गूला का मुआयना किया जहाँ शिक्षक तो सभी मिलें लेकिन बच्चें 58 में से मात्र 8 ही मिलें इस पर एसडीएम राजेश चंद्र ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि आप लोग बच्चों के माता पिता के साथ मीटिंग कीजिये ताकि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ सकें और पढ़ाई लिखाई का बेहतर माहौल बन सकें
इसके अलावा एसडीएम राजेश चंद्र ने सीएचसी मीरगंज का निरीक्षण किया इस दौरान वहाँ मरीज़ों से बातचीत की एवं डॉक्टरो को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सरकारी अस्पतालों में लोगों को इलाज मिल सके इसमें आप लोग सहयोग करें।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट