बरेली/ मीरगंज-जब से एसडीएम राजेश चंद्र ने मीरगंज का चार्ज संभाला है वो बेसिक विभाग के स्कूलों मे पढ़ाई का स्तर देखने पहुँच जाते है। जिससे बेसिक शिक्षा विभाग में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है , आज एसडीएम ने बल्लियाहुरहुरी ,पैगानगरी,गुलड़िया,सिंगरा सहित पाँच विद्यालयो मे शिक्षक की उपस्थिति और एमडीएम चेक किया।एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश उन्होंने आज पाँच विद्यालयो को चेक किया जिसमें उन्होंने विद्यालयो मे बन रहे एमडीएम को चेक किया जहाँ केवल प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया को छोड़ बाकी सभी चारो विद्यालयो मे एमडीएम मीनू के अनुसार बना हुआ मिला , प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार बिना किसी अवकाश और सूचना के स्कूल मे उपस्थित नही मिले उनके विद्यालय मे उनके द्वारा अध्यापकों और छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर और एमडीएम का रजिस्टर पंजिका कार्यालय में बंद होने के कारण नही मिल पाया एसडीएम ने बताया कि इस संबंध मे प्रधानाध्यापक के विरुद्ध पृथक से रिपोर्ट भेजी जा रही है ।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट