बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एसडीएम मीरगंज ममता मालवीय व नायब तहसीलदार लकी सिंह ने ब्लॉक के गांव रफियाबाद में बनी गौशाला का ब्लॉक के अफसरों के साथ निरीक्षण किया। इस बीच गौशाला संचालक को गोवंश पशुओं के लिए चारे के अलावा भीषण गर्मी को देखते हुए उचित व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए। मंगलवार को एसडीएम ममता मालवीय गौशाला पहुंची। जहां उन्होंने पशुओं को दिए जाने वाले चारे की स्थिति को देखा। इसके अलावा पशुओं की हालत को भी देखा। पशुओं के बैठने के आश्रय स्थल को भी देखा। इस बीच एसडीएम ने गौशाला संचालक को निर्देश देकर कहा कि वह पशुओं के आश्रय स्थल की उचित व्यवस्था करें। पशुओं के लिए चारे व पानी आदि की विशेष व्यवस्था करें। इसके अलावा गर्मी से बचने के भी इंतजाम किए जाएं। गौशाला में गर्मी में घूमते गोवंश के पशुओं को देखकर एसडीएम ने कहा कि उनके बैठने के लिए छांव की व्यवस्था करें। ताकि पशुओं को कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही साफ-सफाई रखने विशेष निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार लकी सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रणय कृष्ण, एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव