बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- मतदाता पुनरीक्षण के तहत रविवार को आयोजित विशेष अभियान पर बूथों पर बीएलओ के कार्यों का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। बीएलओ को निर्देश दिए कि एक दिन चलने वाले इस विशेष अभियान व चलने बाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोई भी मतदाता बनने से रह न जाए। बीएलओ द्वारा बूथो पर किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण करने निकले मीरगंज एसडीएम राजेश चंद्र ने तहसील क्षेत्र कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में जानकी देवी इंटर कॉलेज के नौ बूथ, मॉडल प्राइमरी स्कूल फतेहगंज प्रथम में चार बूथ, मुलायम सिंह इंटर कॉलेज के चार बूथ समेत अन्य बूथो का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ द्वारा भरे गए फार्मो को भी चेक किए। निर्देश दिए कि यह अभियान विशेष चलाया गया। इस अभियान के बाद कोई भी युवा, महिलाएं, दिव्यांग लोग मतदाता बनने से न रह जाए। निरीक्षण में सभी बूथों पर बीएलओ कार्य करते मिले लेकिन जानकी देवी इंटर कॉलेज के पदाभिहित अधिकारी सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुपस्थित रहे। एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट