मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पांच नवंबर से शुरू हो रहे मेले को लेकर एसडीएम आलोक कुमार ने सोमवार को क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर के रामगंगा नदी पर बने गोराघाट का निरीक्षण किया व मेला कमेटी के सदस्यों के साथ गंगा स्नान मेला के संबंध मे बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम आलोक कुमार, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह, खंड विकास अधिकारी आनन्द विजय यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीपी सिंह, प्रधान धर्मेंद्र चौधरी, सचिव शशांक शर्मा आदि ने गांव गोरा लोकनाथपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। बैरीकेडिंग, साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेला कमेटी के अध्यक्ष बाबूराम कश्यप और ग्राम प्रधान ने एसडीएम से क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत के लिए कहा। सीओ अजय कुमार ने कहा कि मेले मे भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मेले मे कई जगह चौकियों की व्यवस्था की है। घाट के आसपास मेले वाले दिनों में गोताखोरों की भी व्यवस्था रहेगी।।
बरेली से कपिल यादव
