बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने बरामद शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई की। थाना फतेहगंज पश्चिमी मे 2017 से 2024 तक 227 मुकदमे मे संबंधित मालखाने मे रखी शराब को नष्ट किये जाने हेतु एक संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम मे बरामद मलखाना मे रखी माल मुकदमाती कच्ची, देसी, रेक्टिफाइड, अंग्रेजी शराब को मंगलवार को रबड़ फैक्ट्री के जंगल मे नष्ट किया। मंगलवार को एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ हाइवे नीलेश मिश्रा, सहायक अभियोजन अधिकारी विजय यादव, थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह, हेड मोहरर रवि की उपस्थिति मे मालखाने मे रखी सात करोड़ कीमत की शराब को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर नष्ट किया गया।।
बरेली से कपिल यादव