बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – तेज़तर्रार एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र सोमवार को सुबह क़रीब पौने दस बजे प्राइमरी पाठशाला सतुईया पट्टी पहुँचे और उन्होंने स्कूल का हाल चाल जाना।
बच्चों से बातचीत करते करते जब शिक्षकों से मिलने का नम्बर आया तब पता लगा कि यहाँ तैनात शिक्षामित्र रामविलास पाली का कोई अता पता ही नहीं है इस पर एसडीएम राजेश चंद्र ने नाराज़गी जताई इस दौरान उन्होंने कई बच्चों से भी बात की उनसे कई छोटे-छोटे सवाल पूछे और ज्यादातर बच्चे किए गए सवालों का सही जवाब नहीं दे सके और इसी के साथ स्कूल में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील को भी चेक किया एसडीएम राजेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बह सुबह तहसील जा रहे थे कि सतुईया पट्टी प्राइमरी स्कूल का मुआयना किया लेकिन सुबह पौने दस बजे यहाँ तैनात शिक्षामित्र स्कूल में नहीं मिले इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट