बरेली। एसटीएफ के हत्थे शुक्रवार को 50 हजार का इनामी गो-तस्कर अनीस उर्फ गुड्डू चढ़ गया। आरोपित के पास से तमंचा, कारतूस व मोबाइल बरामद किया गया। एसटीएफ के मुताबिक, आरोपित साल 2021 से फरार था। वह इज्जतनगर थाने से वांछित था। एसटीएफ और इज्जतनगर पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी गोकशी के आरोपी अनीस उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए है। अनीस मूलरूप से देवरनिया के कस्बा रिछा में वार्ड नंबर चार का निवासी है और इज्जतनगर के परतापुर चौधरी में रह रहा था। वर्ष 2021 में इज्जतनगर से गोकशी के मामले में वांछित होने के बाद से ही वह फरार था। पिछले दिनों उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया। इस पर गुरुवार रात एसटीएफ के एसआई राशिद अली और इज्जतनगर के इंस्पेक्टर क्राइम राघवेंद्र सिंह ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में अनीस ने बताया कि इन दिनों वह रामपुर और हापुड़ की मीट फैक्ट्रियों में काम करता था और घर आता-जाता रहता था। गुरुवार रात जब वह यहां आया तो दबोच लिया गया। इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव