बरेली। शहर स्थित पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड और मुठभेड़ मे वांछित 25 हजार के इनामी बड़ी विहार निवासी इरफान उर्फ गद्दाफी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर इज्जतनगर पुलिस को सौंपा है। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले मे फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे 22 जून की सुबह पीलीभीत बाइपास के किनारे प्लॉट पर कब्जे को लेकर राजीव राना और आदित्य उपाध्याय के गुटों में जमकर फायरिंग हुई थी। इस मामले में दोनों आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चल चुका है। कई आरोपी जेल भेज गए। पुलिस ने सितंबर में 35 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। मुख्य आरोपी राजीव राना और आदित्य उपाध्याय हाईकोर्ट से जमानत ले आए। दोनों जेल से बाहर आ गए। अब इस मामले में फिर कार्रवाई तेज हो गई है। लखनऊ एसटीएफ की मदद से इरफान उर्फ गद्दाफी को गिरफ्तार कर लिया गया। इरफान घटना के बाद से फरार चल रहा था। वह पुलिस से बचने के लिए दिल्ली-लखनऊ में छिपता रहा। एसटीएफ की मदद से दबोचा गया। दो अन्य इनामी आरोपी फरार है। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव