बरेली। चोरी की बैटरी पकड़ने के दौरान एसओजी पर हमला करने के मामले मे पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत 12 नामजद और 16 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करके सात आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इनमे से तीन आरोपी बैटरी चोरी और चार एसओजी पर हमला करने के आरोप मे जेल गए है। आपको बता दें कि गुरुवार रात एसओजी टीम ने बिथरी चैनपुर मे फरीदापुर इनायत खां गांव के पास चोरी की बैटरी लेकर जा रहे पिकअप वाहन को रोका था। चेकिंग के दौरान ही वहां जमा हुई भीड़ ने एसओजी पर हमला कर पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। इनमें सिपाही मधुर के सिर में गंभीर चोट आई। बिथरी और कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। इस मामले मे थाना बिथरी मे हेड कांस्टेबल शशि कुमार सिंह की तहरीर पर संजयनगर के धर्मवीर, मुरादाबाद मे भोजपुर के गांव अकबरपुर निवासी वारिस, सूफी टोला के सैफ, फरीदापुर इनायत खां के संजीव, पूर्व प्रधान कमलेश, अभिमन्यु, नरेश, पप्पू, दीपक, राजीव पटेज, कमल पटेल, विमल कुमार और 15-16 अज्ञात के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा, भय का माहौल बन जाने के लिए सात क्रिमिनल लॉ समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसओजी पर हमला करने के मामले मे बिथरी पुलिस ने फरीदापुर इनायत खां निवासी संजीव, कमल, अभिमन्यु व दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों की कार भी पुलिस ने सीज कर दी है। अन्य की तलाश में पुलिस-एसओजी दबिश दे रही है।।
बरेली से कपिल यादव
