*अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति वाराणसी के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र उपाध्याय ने एसएसपी वाराणसी से की मामले की निष्पक्ष जांच
वाराणसी – अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति वाराणसी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने एसएसपी वाराणसी आनन्द कुलकर्णी से अपने दर्जनों पत्रकार साथियो के साथ मिलकर कैन्ट थाने में दर्ज एक पत्रकार जो सुदर्शन न्यूज चैनल के चन्दौली प्रभारी श्री प्रशांत सिंह जी है को दिनांक 07.09.2018 को रम्भा देवी पत्नी रामअवध पाल निवासी ग्राम जसुरी थाना चन्दौली ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि वाराणसी के कैन्ट थाना क्षेत्र के भोजूबीर स्थित एक हास्पिटल के डॉक्टर ने मेरी बिना जानकारी के मेरी किडनी निकाल लिया है,पत्रकार प्रशांत सिंह जी ने पीड़िता के लिखित प्रार्थना पत्र पर अपने सम्मानित न्यूज चैनल सुदर्शन चैनल पर समाचार को चलाये,समाचार चलने के बाद हरकत में आये हास्पिटल के संचालक ने एक फर्जी रूप से पत्रकार प्रशांत सिंह के साथ साथ और 3 लोगो के खिलाफ कैन्ट थाने में मुकदमा पंजीकृत करवा दिए,मुकदमा दर्ज होने के बाद एक पत्रकार की कलम को पूर्णरूप से दबाने का प्रयास किया जाने लगा जिसकी सूचना अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के चन्दौली जिलाध्यक्ष एवम सुदर्शन न्यूज चैनल के चन्दौली प्रभारी श्री प्रशांत सिंह जी ने जिलाध्यक्ष वाराणसी वीरेन्द्र उपाध्याय को मामले की जानकारी दी,जानकारी होते ही जिलाध्यक्ष वाराणसी विरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने मामले की शिकायत एवम निष्पक्ष जांच कराने हेतु एसएसपी वाराणसी आनन्द कुलकर्णी जी से अपने एक पत्रकारों के प्रतिमण्डल के साथ मुलाकात करते हुए कथित मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिए,एसएसपी वाराणसी ने पत्रकार बन्धुओ को आश्वाशन दिए कि मामले को गम्भीरता से लेकर आईपीएस रैंक के अधिकारी से मामले की जांच निष्पक्ष जांच करवाता हु,एसएसपी वाराणसी से मुलाकात करने में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वी श्री चंद्रमोहन सिंह गोपाल जी,प्रदेश सचिव अजय कुमार मिश्रा जी,मण्डल प्रभारी संजय यादव जी व बिधिक सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक मिश्रा जी के साथ साथ पत्रकार अश्वनी सिंह राजपूत,विजय जायसवाल,आनन्द मिश्रा,मयंक कुमार,हिमांशु सिंह,अशोक यादव,रमेश पटेल,आनन्द तिवारी जी,सुरेन्द्र उपाध्याय उर्फ बन्टी उपाध्याय,समीर,राजेश मौर्या,वीरेंद्र यादव,विजय पटेल,राजेश मिश्रा,राकेश सिंह,आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय के साथ(विजय जायसवाल)वाराणसी