बरेली। जिले में पुलिस कर्मियों की कार्यशैली में प्रतिस्पर्धा और सुधार लाने के उद्देश्य से एसएसपी अनुराग आर्य ने एक नई पहल शुरू की है। बेस्ट एम्प्लॉई ऑफ द मंथ योजना के तहत हर महीने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिपाही, दरोगा और इंस्पेक्टर को सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय मे 80 पुलिस कर्मियों और 23 चौकीदारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान दिसंबर 2024 मे पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों के आधार पर दिया गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। बरेली पुलिस लाइन यातायात पुलिस, विभिन्न थानों और इकाइयों मे तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमे यातायात पुलिस व पुलिस लाइन के दरोगा भी शामिल रहे। वही गांवों मे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देने वाले 23 ग्राम चौकीदारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।।
बरेली से कपिल यादव