बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने सिपाही सचिन तोमर को बर्खास्त कर दिया है। बिना कोई सूचना दिए लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर रहने और अनुशासनहीनता करने पर उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। सिपाही सचिन तोमर पिछले 410 दिनों से बिना किसी सूचना या अवकाश स्वीकृति के ड्यूटी से नदारद थे। इसके अलावा, उन्होंने अपने संपूर्ण सेवा काल में कुल 1363 दिन ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का रिकॉर्ड बनाया। साल 2020 में बिना अवकाश लिए 180 दिनों तक ड्यूटी से गायब। साल 2022-23 में बिना अनुमति 544 दिनों तक ड्यूटी से लापता थे। लगातार अनुशासनहीनता और अपने कर्तव्यों की अनदेखी को देखते हुए एसएसपी ने उन्हें पुलिस विभाग से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि एक पुलिसकर्मी से अनुशासन और जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है। सिपाही सचिन तोमर की लगातार लापरवाही, अकर्मण्यता और स्वेच्छाचारिता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को कड़ा संदेश देने के लिए की गई है।।
बरेली से कपिल यादव