वाराणसी- वाराणसी में जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से यातायात माह नवम्बर 2018 का उद्घाटन श्री आनन्द कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी के द्वारा यातायात पुलिस लाइन स्थित पार्क में किया गया। इस अवसर पर राज इंग्लिश सलारपुर वाराणसी तथा राज कान्वेंट सलारपुर वाराणसी विद्यालय के लगभग 250 छात्र,छात्राओं के साथ प्रबन्धक श्री जय प्रकाश चौबे तथा शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रतिभाग किये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा यातायात माह के उद्घाटन अवसर पर यातायात नियमों का सम्बन्धित से पालन करनें हेतु अपेक्षा की गयी। साथ ही जनपद में यातायात प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। नेपाल आई क्लिनिक के डा0 ए.के. गुप्ता तथा डा0 एस. शर्मा द्वारा लगभग 560 यातायात कर्मियों,आटो,ई-रिक्शा चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी द्वारा जनपद में पुलिस उपाधीक्षक की प्रोन्नति पाये श्री त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक, प्रथम वाराणसी तथा श्री मिथिलेश कुमार तिवारी, यातायात निरीक्षक, वाराणसी को पुलिस उपाधीक्षक का बैज लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु बधाई दी गयी। आयोजन का संचालन श्री अनुपम दूबे द्वारा किया गया तथा श्री संजू श्रीवास्तव समाज संगठन द्वारा यातायात आयोजन का सम्पूर्ण संयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सुरेश चन्द रावत पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री अर्जुन सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात तथा समस्त यातायात निरीक्षक एव आटो युनियन के अध्यक्ष श्री दीनानाथ उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी