एसएसपी ने किये बेलगाम तीन दरोगा लाइन हाजिर, कई किये ट्रांसफर

बरेली। एसएसपी शैलेश पांडे ने बेलगाम तीन दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया इसके साथ ही एक इंस्पेक्टर सहित आठ तबादले किए गए। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग में चर्चा है कि देर रात तक और भी ट्रांसफर हो सकते हैं। एसएसपी ने कैंट थाने के बभिया चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह बेनीवाल, भोजीपुरा में तैनात रवि शंकर यादव और मीरगंज में तैनात उमेश शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। तीनों ही दरोगाओं का जनता के प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। जिस वजह से तीनों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसके अलावा बहेड़ी थाने से वेद प्रकाश गुप्ता को क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग, इंस्पेक्टर राजवीर सिंह को फतेहगंज पश्चिमी क्राइम इंस्पेक्टर से हटाकर नवाबगंज थाने में इंस्पेक्टर अपराध बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन से अरविंद सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेमनगर, मनोज कुमार वर्मा को इंस्पेक्टर अपराध प्रेमनगर, आविद अली को पुलिस लाइन से प्रेमनगर, कैंट थाने के एसएसआई योगेश कुमार को बहेड़ी भेजा गया है। वहीं से अरुण कुमार को मीरगंज, पुलिस लाइन से आलोक मिश्रा को वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाकर भोजीपुरा, कमल सिंह को यातायात से चौकी वैरियर टू भेजा गया है। इज्जतनगर की चौकी वैरियर टू से मुकेश कुमार त्यागी को चौकी इंचार्ज गैनी अलीगंज बनाया गया है।
सिपाही की बर्थडे पार्टी में शामिल होने पर लाइन हाजिर की चर्चा
बभिया चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह बेनीवाल की लाइन हाजिर होने पर सिपाही को बर्थडे पार्टी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। कैंट पुलिस कर्मियों में चर्चा है कि भबिया चौकी इंचार्ज सिपाही की पार्टी में शामिल होने पर लाइन हाजिर किए गए जबकि इस कार्यवाही से सिपाही की बर्थडे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। बताया जा रहा है कि उन्हें एक रिटायर सीओ के बेटे से अभद्रता करने पर लाइन हाजिर किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *