एसएसपी ने कई थानों के इंस्पेक्टर क्राइम व चौकी इंचार्ज बदले

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार देर रात बड़ा फेरबदल करते हुए 19 इंस्पेक्टर और 31 दरोगा का ट्रांसफर कर दिया है। कई थानों के इंस्पेक्टर क्राइम बदले गए है और सस्पेंड चल रहे व लाइन हाजिर इंस्पेक्टरों को क्राइम ब्रांच में तैनाती दी है। बिशारतगंज के इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार त्यागी को कैंट, वहां के इंस्पेक्टर क्राइम योगेंद्र यादव को भुता, फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर क्राइम भारत सिंह को इज्जतनगर, वहां के इंस्पेक्टर क्राइम यशपाल सिंह को भोजीपुरा, एसपी साउथ के रीडर धर्मेंद्र सिंह को प्रेमनगर और बहेड़ी सीओ ऑफिस के इंस्पेक्टर जयपाल सिंह भमोरा का इंस्पेक्टर क्राइम बनाया गया है। पुलिस लाइन से दरोगा राजीव प्रकाश को गढ़ी, देवेंद्र सिंह को मढ़ीनाथ, सतीश कुमार को रामनगर, आंवला कस्बा चौकी से बलबीर सिंह थाना, संजीव कुमार को रामनगर, विपिन कुमार को श्यामगंज, धर्मेंद्र कुमार को अहलादपुर, जितेंद्र कुमार को थाना फरीदपुर, शेर सिंह थापा को कर्मचारी नगर, वीरेंद्र सिंह व अशोक कुमार को थाना फरीदपुर, शिवकुमार को प्रेमनगर, सहदेव सिंह को न्यायालय सुरक्षा, पंकज कुमार को चौकी किला, अनूप सिंह को बारादरी से जोगी नवादा, महावीर सिंह को बारादरी, हरिश्चंद्र शर्मा को बारादरी से थाना भमोरा भेजा गया है। दरोगा विवेक कुमार को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज जगतपुर, वहां से बलबीर सिंह को कस्बा चौकी फतेहगंज पश्चिमी, राजेश कुमार रावत को बड़ागांव, पवन कुमार को रिसाला, प्रदीप सैनी को न्यू जिला जेल, विक्रांत आर्य को परसाखेड़ा, संदेश सिंह को परसाखेड़ा, प्रमेंद्र पवार को शाहबाद से थाना फरीदपुर, दरोगा आशीष कुमार को शाहबाद चौकी भेजा गया है। इसके अलावा चौकी इंचार्ज गढ़ी प्रवीण कुमार, मढ़ीनाथ प्रदीप कुमार, बड़ागांव से दीपक कुमार, न्यू जेल से राहुल सिंह और किला सुरेश पाल सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *