एसएसपी ने 20 दरोगाओं का किया तबादला, एक लाइन हाजिर

बरेली। जनपद मे कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए शुक्रवार की रात एसएसपी अनुराग आर्य ने 20 दरोगाओं के ट्रांसफर किए। इनमे शहर और देहात की कई प्रमुख चौकियों के इंचार्ज भी शामिल है। एक चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी ने बताया कि रोहित तोमर को थाना कैंट से हटाकर नकटिया चौकी की जिम्मेदारी सौपी गई है। वही मनीष भारद्वाज को इज्जतनगर थाने से स्थानांतरित कर रोहिलखंड चौकी, रामगंगा चौकी में तैनात विनय बहादुर को अब सेटेलाइट चौकी, जबकि गौरव कुमार अत्री को सेटेलाइट से हटाकर चौकी स्टेशन रोड और यहां तैनात विक्रांत आर्य को लाइनहाजिर किया गया है। होराम सिंह को सुभाषनगर से हटाकर रामगंगा चौकी भेजा गया है। पवन कुमार को रिसाला चौकी से हटाकर थाना कैट, कोमल कुंडू को कैंट से रिसाला चौकी, सरदारनगर चौकी मे तैनात विकास यादव को अहलादपुर चौकी जबकि वहां के प्रभारी संजय सिंह को अब इज्जतनगर थाना भेजा है। प्रेमनगर थाने मे सरदारनगर चौकी की जिम्मेदारी धर्मेंद्र सिंह को दी गई है जो पहले जिला अस्पताल चौकी मे थे। वही रुचि सोलंकी को कोतवाली से हटाकर जिला अस्पताल चौकी की कमान सौंपी गई। थाना आंवला मे तैनात पूजा गोस्वामी को नवाबपुर चौकी भेजा गया है और लक्ष्मी नारायण सिंह को फतेहगंज पूर्वी से चौकी कस्बा फतेहगंज पूर्वी तैनात वीरेश भारद्वाज को चौकी सद्भावना वानखाना भेजा गया है। अलीगंज थाना मे तैनात प्रियंका को कोतवाली भेजा गया है। आईसीसीसी और यातायात हेल्पलाइन के शिफ्ट प्रभारी पिंटू कुमार को फरीदपुर थाना भेजा है, जबकि धर्मवीर सिंह को आईसीसीसी से हटाकर बहेड़ी थाने मे भेजा है। बहेड़ी से हटाकर मयंक को आईसीसीसी और ट्रैफिक हेल्पलाइन में तैनात किया है। वही फरीदपुर थाने मे तैनात शालू पंवार को भी आईसीसीसी भेजा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *