एसएसपी ने 13 चौकी इंचार्ज समेत 50 दरोगाओं का तबादला

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने बरेली में दबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी। 13 चौकी इंचार्ज समेत 50 दरोगाओं का ट्रांसफर कर दिया। सभी तो तत्काल चार्ज ग्रहण करने के निर्देश दिए है। दरोगा रणवीर सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन्स से थाना कोतवाली भेजा गया। प्रमोद कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन्स से कोहाड़ापीर थाना प्रेम नगर भेजा है। राहुल सिंह को थाना बारादरी से रूहेलखंड थाना बारादरी, इंद्रपाल सिंह को थाना बहेड़ी से सेटेलाइट थाना बारादरी, राजकुमार को थाना मीरगंज से नवाबपुरा थाना सिरौली, सतीश कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन्स से रामनगर थाना आंवला, सुधीर कुमार को थाना शाही से दुनका थाना शाही, विजय सिंह को थाना बिथरी चैनपुर से रामगंगानगर थाना बिथरी चैनपुर, दीपचंद्र को थाना बहेड़ी से भुड़िया थाना बहेड़ी, हरेंद्र प्रताप सिंह को थाना शेरगढ़ से टांडाछंगा थाना शीशगढ़, कपिल कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन्स से प्र.चौ. बंजारिया थाना शीशगढ़, बलवान सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन्स से न्यायालय सुरक्षा, अखिलेश कुमार को पुलिस लाइन्स से पेशी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, संजीव कुमार को पुलिस लाइन्स से थाना शाही, ओमप्रकाश को पुलिस लाइन्स से थाना भमौरा, रूप किशोर को पुलिस लाइन्स से थाना अलीगंज, मुकेश कुमार शर्मा को पुलिस लाइन्स से थाना भुता, जितेंद्र सिंह को पुलिस लाइन्स से थाना कोतवाली, अब्दुल कादिर को पुलिस लाइन्स से थाना अलीगंज, रामप्रकाश को पुलिस लाइन्स से सम्मन मेल, राजेश कुमार शर्मा पुलिस लाइन्स से थाना शेरगढ़, पुरूषोत्तम सिंह पुलिस लाइन्स से थाना आंवला, प्रमोद कुमार को पुलिस लाइन्स से थाना आंवला, प्रमोद कुमार पण्डीर को पुलिस लाइन्स से थाना आंवला, प्रमोद कुमार को थाना नवाबगंज से थाना हाफिजगंज, हरपाल सिंह को पुलिस लाइन्स से थाना इज्जतनगर, राजवीर सिंह राणा को रिजर्व पुलिस लाइन्स से थाना इज्जतनगर, सुरेंद्र सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन्स थाना भोजीपुरा, राजेश बाबू मिश्रा को रिजर्व पुलिस लाइन्स थाना भोजीपुरा, सौराजा सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन्स से थाना कोतवाली भेजा गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *