बरेली। एसएसपी कार्यालय के बाहर से सोमवार दोपहर को करीब 1 बजे एक ई-रिक्शा चोरी हो गया। चालक ने जब अपना ई-रिक्शा गायब पाया तो वह वही फूट-फूटकर रो पड़ा। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर चोरों की तलाश करने का गुहार लगाई है लेकिन सुरक्षित एरिया से चोरी से कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे है। थाना सीबीगंज क्षेत्र के बादशाह नगर निवासी अलाउद्दीन ने बताया कि वह एक मामले की तारीख के सिलसिले मे कलेक्ट्रेट आया था। कलेक्ट्रेट जाते समय उसने एसएसपी कार्यालय के बाहर पेड़ के नीचे अपना ई-रिक्शा खड़ा किया और चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो मौके से ई-रिक्शा गायब था। ई-रिक्शा चोरी होने की सूचना मिलते ही अलाउद्दीन ने यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की लेकिन चोर का कोई सुराग हाथ नही लगा। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव
