बरेली। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने देर रात तीन सूदखोरों के खिलाफ किसान की हत्या के आरोप का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव धीरपुर के शैलेंद्र (20) ने लाइनपार मोहल्ले के रतन सिंह, धर्मेंद्र प्रताप उर्फ डीपी व सत्येंद्र से बहन की शादी के लिए तीन साल पहले दो लाख रुपये लिए थे। उन्होंने बगैर ब्याज के पैसे वापस करने को कहा। लेकिन इसके बाद सूदखोर अपनी बात से मुकर गए।और उन्होंने डेढ़ लाख रुपये ब्याज के बताकर 3.50 लाख की रकम वसूल ली। दोगुनी रकम वसूलने के बाद भी सूदखोरों ने शैलेंद्र को धमकाकर तीन बीघा जमीन का बैनामा करा लिया। इसके बाद भी सूदखोर शैलेंद्र से और रकम मांगने लगे। शैलेंद्र सूदखोरों का विरोध कर रहा था। आरोप है कि शनिवार को सूदखोर बाइक से शैलेंद्र के घर पहुंचे। वह असलहों के दम पर शैलेंद्र को जबरन घर से उठा लाए। कुछ देर बाद वह लोग शैलेंद्र को बेहोशी हालत मे घर के दरवाजे पर फेंक कर फरार हो गए। परिवार के लोग उन्हें फरीदपुर के एक निजी अस्पताल मे ला रहे थे। रास्ते में शैलेंद्र ने दम तोड़ दिया। एसएसपी के आदेश पर शैलेंद्र की पत्नी जंजीरवती की तहरीर पर पुलिस ने लाइनपार के रतन सिंह, धर्मेंद्र प्रताप उर्फ डीपी एवं सत्येंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। सीओ आरके मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव