बरेली। ऑपरेशन क्लीन के तहत थानों पर लावारिस और सीज किए गए वाहनों समेत कबाड़ को साफ करने के लिए इज्जतनगर क्षेत्र के गांव मुड़िया अहमदनगर में डंपिंग यार्ड बनाया जा रहा है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के साथ यार्ड का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि पुलिस, प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के समन्वय से थानों पर लावारिस, मुकदमों से संबंधित, सीज, पुराने वाहनों समेत अन्य वाहनों का व्यवस्थित निस्तारण के लिए मुड़िया अहमदनगर में एक नया डंपिंग यार्ड का निर्माण किया जा रहा है। यार्ड में जिले के सभी थानों के वाहन रखे जाएंगें। जिससे थानों पर जगह की कमी की समस्या दूर होगी और थानों की साफ-सफाई और सौन्दर्याकरण सही रहेगा। डंपिंग यार्ड में शहर के सभी थानों के लिए अलग-अलग भाग होंगे। इसके अलावा गार्ड के लिए एक रूम, किचन, टॉयलेट, बाथरूम का निर्माण भी किया जा रहा है। दोनों छोर पर दो वॉच टावर का निर्माण भी होगा। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने निर्माण स्थल पर मौजूद इज्जतनगर थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य किसी भी सूरत में तय समय सीमा से आगे न बढ़े और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारी खुद पूरे कार्य की निगरानी करें और नियमित रिपोर्ट दें।
बरेली से कपिल यादव