बरेली। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में 40 साल की एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। वह अपने दो बच्चों को साथ लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची थी। उसने हाथ में रस्सी ले रखी थी। महिला ने जनसुनवाई केंद्र के बाहर गले में रस्सी डाली और शोर मचाते हुए अपनी गर्दन कसने लगी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को रोका। महिला जोर-जोर से चीख चिल्ला रही थी। बाद मे उससे पूछताछ की तो पता चला कि महिला का अपने देवर के साथ प्रेम प्रसंग है। मगर शुक्रवार को उसकी लगन का कार्यक्रम है। मगर वह उससे शादी करना चाहती है। मगर परिवार वाले इसके लिए तैयार नही है। इसलिए वह खुदकुशी करना चाहती है। आपको बता दे कि मूलरूप से इज्जतनगर के एक गांव की रहने वाली महिला शुक्रवार की सुबह एसएसपी कार्यालय पहुंची। वहां जाकर उसने गले मे फंदा लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। पुलिस ने किसी तरह उसे बचाया। पूछताछ मे उसने बताया कि उसके पति की करीब एक वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत गई। आरोप है कि तब से महिला का 19 वर्षीय देवर उसे अपने साथ रखता है। शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। मगर अब वह शादी कर रहा है। शुक्रवार यानि 26 नवंबर को उसकी लगन का कार्यक्रम भी है। जब महिला ने परिवार वालों से शादी की बात कही तो उन्होंने उसे घर से भगा दिया। जिसकी वजह से वह मरना चाहती है। गले मे रस्सी डालने के बाद किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया। उसे समझाबुझाकर पूछताछ शुरू की। मगर वह देवर के साथ अपनी शादी की बात पर अड़ी रही। मामले की जानकारी जब एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को हुई तो उन्होंने महिला को महिला थाने के लिए भेज दिया। हालांकि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव